Relaxing Hanuman

यह बजरंगबली की एक दुर्लभ प्रतिमा है। इस प्रतिमा में बजरंगबली, सीताजी की खोज करने के बाद विश्राम कर रहे है। इस प्रतिमा का नाम है : सुखासन में हनुमान, यह प्रतीक है कार्य सिद्धि और विश्राम का। हनुमानजी का यह स्वरूप आपने आपसे पहले कभी न देखा होगा। हनुमान जी की यह मुद्रा शरीर को और मन को सुख पहुँचाती है। इससे दृष्टि हटाने का मन ही नहीं करता।

हनुमान जी की यह अभिमंत्रित प्रतिमा दुर्लभ है। संभवत: अब से पहले आपने हनुमान जी का यह स्वरूप न देखा हो। आपको इस प्रतिमा को अपने घर में स्थापित करना चाहिए~ऐसा मेरा विनम्र आध्यात्मिक मार्गदर्शन है।

आपका पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर रहे। आपके जीवन में विश्राम और सुख की वृद्धि हो; इन भावों को इस प्रतिमा में संचरित किया गया है। बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि आप हनुमानजी के साथ कितना तादात्म्य में स्थापित कर पाते हैं। इस प्रतिमा से संबंधित ध्यान-विधि अति सरल है। वह प्रतिमा पहुँचने पर बता दी जाएगी। 

To know more...

Just send a WhatsApp Message to Swami Eeshaan Mahesh regarding the idol & wait for the reply.

For General Queries, Contact Below